Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर रिलीज

मुंबई

अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के रोल में फैंस का दिल लूटने के लिए आ चुके हैं। 'सन ऑफ सरदार' में जस्सी यानी अजय देवगन पंजाब में तो सर्वाइव कर गए, पर क्या स्कॉटलैंड में टिक पाएंगे?

टीजर में कॉमेडी से लेकर एक्शन की शानदार झलक दिखाई गई है। टीजर में एक डायलॉग है '13 साल पहले ले गई।' और इस पंच पर यूजर्स की हंसी छूट गई। अजय देवगन का डायलॉग 'पाजी कदी हंस भी लिया करो' भी पसंद आया है।

'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को रिलीज
अजय देवगन ने 'सन ऑफ सरदार 2' का अनाउंसमेंट वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। साथ में बताया कि फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। 'सन ऑफ सरदार 2' साल 2012 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। अब 13 साल बाद अजय फिर से इस एक्शन-कॉमेडी के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। लेकिन देखना होगा कि यह 'सन ऑफ सरदार' जैसी हिट रह पाती है या नहीं।

'सन ऑफ सरदार 2' की कास्ट
फिल्म में स्टार्स की फौज है। इसमें संजय दत्त, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, साहिल मेहता, मुकुल देव, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेसकर नजर आएंगी।

error: Content is protected !!