Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

हेलीकॉप्टर से अति संवेदनशील क्षेत्र के लिए दल रवाना, कलेक्टर ने गुलाब फूल भेंट कर दी शुभकामनाएं

गरियाबंद

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर सीटों में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं अति संवेदनशील इलाका आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से दल रवाना हुआ. कलेक्टर ने सभी को गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी.

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अति संवेदनशील इलाका आमामोरा ओंड के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान दल को रवाना कर उन्हे गुलाब फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी. दोनों बूथ के लिए 6 दल के अलावा उतने ही संख्या में रिजर्व दल मिलाकर कर कूल 12 दलों को प्रशासन ने 48 घंटे पहले रवाना कर दिया है. पुलिस परेड ग्राउंड में सेना के हेलीकॉप्टर से उन्हे रवाना किया गया है.

कलेक्टर ने बताया की पर्याप्त सुरक्षा के इंतजामात किया गया है. अफसर ने दावा ने किया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में हुए 76 प्रतिशत से इस बार ज्यादा करने का लक्ष्य हासील होगा. माह भर पहले से हमने जागरूकता के अभियान चलाए, विभिन्न माध्यमों से यह अभियान सतत जारी रहा.

error: Content is protected !!