Samaj

होलिका दहन की रात कर लें उपाय, बदलेगी किस्मत और बन सकते हैं धनवान

होली, दिवाली, नवरात्रि और शिवरात्रि, ये सभी रात्रि जागरण के पर्व हैं। इन पर्वों पर रात में पूजा करने की परंपरा है। मान्यता है कि होली की रात किए गए पूजा-पाठ और मंत्र जप पूरे साल प्रभावशाली रहते है। ज्योतिष मान्यता के अनुसार होली ऐसा दिन है जिस पर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्टों से छुटकारा पाने के लिए किए गए उपाय बहुत ही जल्दी लाभ प्रदान करते हैं।

होलिका की राख से जुड़े उपाय
0- शास्त्रों की मान्यता के अनुसार होली दहन के बाद जो राख होती है उसको बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि होली की राख को पानी में मिलाकर स्नान करने से ग्रहों के कई दोष दूर होते हैं। होली की राख का उपयोग शिव पूजा में भस्म के रूप में किया जा सकता है। शिव जी को भस्म चढ़ाने की परंपरा है। ऐसा करने से शिवजी की कृपा मिलती है।
0- मान्यता है कि होलिका की पवित्र भस्म को माथे पर लगाने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। साथ ही शारीरिक कष्ट और शरीर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां भी दूर होती हैं।
0- अगर किसी व्यक्ति पर नकारात्मकता का प्रभाव है, तो उस व्यक्ति को एक ताबीज़ में होलिका की भस्म डालकर पहनाने से उसके ऊपर नेगेटिव एनर्जी का साया और टोने-टोटके का असर समाप्त हो सकता है।
0- अगर घर में वास्तुदोष है या फिर घर में अशांति का माहौल बना रहता है तो होलिका की राख की चार-पांच पोटली बना लें। इसके बाद इसे घर के अलग-अलग हिस्से में रख दें। ऐसा करने से घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी। सुख-शांति का वातावरण बनेगा।
0- होली की थोड़ी सी राख ले आएं और इसे किसी कपड़े या कागज में लपेटकर बीमार व्यक्ति के तकिए के नीचे रखें ऐसा करने से धीरे-धीरे बीमारी दूर होगी,रोगी स्वस्थ्य होता जाएगा।
0- घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए होलिका दहन के दूसरे दिन जली हुई होली की राख को लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर पूरे घर में छिड़काव कर लें।

अन्य उपाय —-
0- अपने परिवार की शांति एवं आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए होली की अग्नि में घी में भिगोई हुई पांच लौंग, पांच बताशे और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए,भगवान विष्णु का स्मरण करते हुए होली की परिक्रमा करें।
0- यदि कारोबार में आपको बार-बार नुकसान हो रहा है,तो होली के दिन अपने व्यावसायिक स्थल के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर चौमुखा दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय मां लक्ष्मी से धन हानि से बचने की प्रार्थना करें, फायदा होगा।
0- होलिका दहन के समय अलसी, गेहूं, मटर और चना को अग्नि में डालने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
0- शादी में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए होलिका दहन के समय एक पान के पत्ते पर एक साबुत बताशा और हल्दी की साबुत गांठ रखकर अर्पण करें। इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करें, विवाह के जल्दी योग बन सकते हैं।