सर्द के मौसम में एड़ियों की करें सही देखभाल!
सर्द का मौसम शुरू हो गया है….ऐसे में एड़ियो की अगर सही देखभाल ना की जाए तो एड़ियां सूखे हो जाते है और फटने लगते है। सूखे और खुजली करने वाले पैर असुविधा का सबसे बड़ा कारण होते है। अगर इनका उपचार ना किया जाय तो इनमे दरार बन सकती है जो दर्द कारण बन सकते है और जिनमें जीवाणु आसानी से पनप सकते हैं। इससे आपमें संक्रमण भी हो सकता है। कुछ यूं करें इनका उपचार करे अपने पैरों को नम रखे औऱ एक अच्छे माश्चराइजर का प्रयोग करें।
Read More