भिंड में शादी का अनोखा कार्ड वायरल, लिखवा दी ‘भयंकर’ चेतावनी, शादी का ऐसा इन्विटेशन पहले नहीं देखा होगा
भिंड ज़िले में एक अनोखा शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस कार्ड पर लिखे संदेश ने सबका ध्यान खींचा है। खनेता धाम के महंत के भाई के बेटे सत्यदीप की शादी में मेहमानों से हथियार ना लाने की अपील की गई है। यह अपील चंबल इलाके में हथियारों के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग की परंपरा को चुनौती देती है। भिंड-मुरैना में 56,000 से ज़्यादा लाइसेंसी हथियार हैं, जिन्हें लेकर घूमना यहां स्टेटस सिंबल माना जाता है। ख़ासकर शादियों में हथियार लाना और हर्ष फायरिंग करना
Read More