संस्कृति की रंगो-महक से फिर गुलज़ार होगा ‘विश्व रंग’, चार दिन, 90 सत्र, 35 देश, 1000 प्रतिभागी
संस्कृति की रंगो-महक से फिर गुलज़ार होगा ‘विश्व रंग’ म.प्र. के राज्यपाल और मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति 27 नवंबर को करेंगे सातवें महोत्सव का शुभारंभ चार दिन, 90 सत्र, 35 देश, 1000 प्रतिभागी भोपाल जाड़े की गुलाबी दस्तक के साथ एक बार फिर भोपाल की वादियाँ विश्व रंग से गुलज़ार हो रही हैं। टैगोर अन्तरराष्ट्रीय साहित्य तथा कला महोत्सव अपनी सातवीं पायदान तय करता चार दिनों तक विभिन्न गतिविधियों का अनूठा ताना-बाना लिए रवीन्द्र भवन के विशाल परिसर में आयोजित होगा। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, विश्वरंग फाउण्डेशन और उसके सहयोगी केन्द्रों
Read More