अंधेरे को दूर कर चार गांवों में फैलेगा शिक्षा का उजियारा,
कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर संवेदनशील ईलाकों में दी स्कूल खोलने की मंजूरी
बीजापुर ।जिले के अंतिसंवेदनशील गंगालूर क्षेत्र के दूरस्थ व पहुंच विहीन ईलाकों में ग्रामीणों की मांग पर 04 गांव में स्कूल प्रारंभ करने की स्वीकृति कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने दी है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने 05 सूत्रीय मांगो में प्रशासन से स्कूल खोलने की मांग रखी थी जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुये कलेक्टर ने 15 सालो से बंद पड़े स्कूलों को फिर से चालू कर अस्थायी शेड निर्माण की स्वीकृति दी है।विकासखण्ड बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र के अधिकांश स्कूल संवेदनशील एवं पहुंच विहीन क्षेत्र होने के कारण सलवा-जुडूम अभियान के
Read More