उत्तर पश्चिमी चीन प्रांत में भारी बारिश से 13,000 से ज्यादा लोग प्रभावित
लान्झू/बीजिंग उत्तर पश्चिमी चीन के गांसू प्रांत के लोंगनान शहर में मूसलाधार बारिश से सुबह तीन बजे तक 13,400 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए, जबकि 5,622 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लोंगनान मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार से बुधवार तक लोंगनान में 251 मिमी तक की भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण पहाड़ियों की धार, भूस्खलन और अन्य आपदाओं ने 14 राजमार्गों को बंद कर दिया और आवासीय घरों और खेतों को नुकसान पहुंचाया। वर्तमान में, 14 बाधित सड़कों में से
Read More