ट्विटर का आइकॉनिक ब्लू बर्ड लोगो नीलाम हुआ, 30 लाख की लगी बोली
नई दिल्ली ट्विटर को आज भी कई लोग नीली चिड़िया के नाम पर ही जानते हैं. लेकिन जब से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एलन मस्क ने टेकओवर किया तो उन्होंने इस पर कई बड़ बदलाव किए. यहां तक की ट्विटर का नाम और लोगों दोनों को मस्क ने बदल डाला. इसका नाम बदल कर एक्स कर दिया. अब अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को के हेडक्वार्टर पर लगे नीली चिड़िया वाले आइकॉनिक Logo की भी बोली लग गई है. कितने में हुआ ये सौदा? नीलामी करने वाली कंपनी के पीआर के
Read More