सासंद कल्याण बनर्जी का लोकसभा में अलग अंदाज, TMC सांसद ने बीजेपी के 400 पार नारे पर यूं कसा तंज
नई दिल्ली तृणमूल कांग्रेस के सासंद कल्याण बनर्जी का लोकसभा में मंगलवार को अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। टीएमसी नेता ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में भाजपा के 400 पार वाले नारे को लेकर तंज कसा। मालूम हो कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के वक्त 400 पार का नारा दिया था, मगर वह 230 सीटों पर सिमट गई। इसी 400 पार बाले नारे पर तंज कसते हुए कल्याण बनर्जी कित…कित…कित…कित…कित बोलने लगे। जैसे ही सदन में इस तरह की आवाज
Read More