The world of butterflies resides in Bandhavgarh Tiger Reserve

Madhya Pradesh

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में बसा तितलियो का संसार, दो दिवसीय सर्वे में सौ से अधिक प्रजाति की तितलियां जंगल में मिली

भोपाल बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार दो दिवसीय बटरफ्लाई सर्वे प्रबंधन ने कराया। टाइगर रिजर्व के 15 कैंपों में 61 सदस्यों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में पैदल सर्वे किया। सर्वे सीट पर तितलियों की जानकारी को अपडेट किया। दो दिवसीय सर्वे के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में मिलने वाली तितलियों के अनुमानित प्रजातियां सामने आई। 61 सदस्यों ने बांधों का टाइगर रिजर्व के उन क्षेत्रों में तितलियों का सर्वे किया जहां पर की ग्रास लैंड नदी किनारा और नमी वाले

Read More