कैश पेमेंट, फिलीपींस का SIM और रूम नंबर 315: आतंकी साजिद-नवीद के 27 दिन का पूरा नेटवर्क
सिडनी इस होटल के कमरे में दो पतले-पतले बेड है. एक आदमी बमुश्किल इस बेड पर सो पाए. आतंकी साजिद और नवीद अकरम के बिस्तर एकदम आस-पास लगे हैं. इस होटल के स्टाफ ने बताया कि जिस दिन ये दोनों इस होटल में आए और जिस दिन उन्होंने इस होटल को छोड़ा, हमने कभी उन्हें इस शहर को छोड़ते हुए नहीं देखा. क्योंकि हम उन्हें रोजाना होटल से जाते हुए और फिर लौटते हुए देखते थे. फिलीपींस के दक्षिणी छोर में स्थित दवाओ शहर में मौजूद ये होटल 27
Read More