हॉलीवुड अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का 87 साल की उम्र में निधन, परिवार ने की पुष्टि
लंदन हॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. एक्टर टैरेंस स्टैम्प की 87 साल की उम्र में मौत हो चुकी है. इसकी जानकारी उनके परिवार ने खुद मीडिया में दी. टैरेंस 1980s में आई ‘सुपरमैन’ फिल्मों में विलेन ‘जनरल जोड’ का रोल प्ले कर चुके हैं जिसके कारण उनकी पहचान हर तरफ बनी थी. नहीं रहे टैरेंस स्टैम्प, परिवार के सदस्यों ने क्या कहा? 17 अगस्त के दिन टैरेंस स्टैम्प के परिवार ने रॉयटर्स एजेंसी को उनकी मौत की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने टैरेंस
Read More