तेजस Mark-1A की ताकत का खुलासा: अस्त्र मिसाइल से लेकर लेजर गाइडेड बम तक, राफेल-सुखोई पर भारी
नई दिल्ली तेजस Mark-1A फाइटर जेट की डिलीवरी डेट लगातार टल रही है. एचएएल यानी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने पहले इसे सितंबर में एयरफोर्स को देने की बात कही थी. अब तेजस Mark-1A की दो यूनिट अक्टूबर में उपलब्ध होगी. इंजन मिलने में देरी की वजह से डिलीवर डेट की डेडलाइन लगातार आगे खिसकती रही है. अब तो डिटेल सामने आया है, उसके अनुसार तेजस Mark-1A फाइटर जेट में ऐसे वेपन इंटीग्रेट किए जा रहे हैं, जिससे दुश्मनों का दम फूलना तय है. साथ ही फ्रांस और रूस जैसे फाइटर
Read More