Tagore’s statue in China

International

चीन में टैगोर की प्रतिमा का भव्य अनावरण, बीजिंग में गूंजा भारत का गौरव

बीजिंग  चीन की राजधानी बीजिंग में स्थित भारतीय दूतावास में प्रसिद्ध चीनी मूर्तिकार युआन शिकुन की बनाई नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया। दूतावास की ओर से शनिवार को आयोजित ‘संगमम – भारतीय दार्शनिक परंपराओं का संगम’ नामक संगोष्ठी के अवसर पर इस प्रतिमा का अनावरण किया गया। चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, ‘‘एक सदी पहले टैगोर की चीन यात्रा हमारे सभ्यतागत संवाद में एक उपलब्धि थी।” रावत ने कहा कि सार्वभौमिक मानवतावाद का टैगोर का

Read More
error: Content is protected !!