T20I में इतिहास रचने वाला गुमनाम गेंदबाज: भूटान के सोनम येशे ने एक मैच में लिए आठ विकेट
नई दिल्ली भूटान के बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया. 22 साल का यह अनजान गेंदबाज किसी टी-20 या टी-20 इंटरनेशनल मैच में आठ विकेट लेने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन चुका है. सोनम येशे ने शुक्रवार को गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में म्यांमार के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की, उन्होंने अपने चार ओवरों में आठ विकेट लेकर सात रन दिए और भूटान के 127 रन पर 9 विकेट के जवाब में विपक्षी टीम को 45 रन पर
Read More