जबलपुर में होगी भारतीय सेना की सूर्या मैराथन, आम लोग भी ले सकेंगे हिस्सा, जीतने वालों पर बरसेंगे इनाम
जबलपुर भारतीय सेना जबलपुर में हर साल सूर्या मैराथन का आयोजन करती है. इस साल भी 16 नवंबर को यह मैराथन आयोजित की जा रही है. इसमें लगभग 7500 लोग अब तक रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस आयोजन में थल सेनाध्यक्ष अध्यक्ष के पहुंचने की भी उम्मीद है. मुख्यमंत्री मोहन यादव मैराथन में दौड़ने वाले धावकों को हरी झंडी दिखाएंगे. कुल मिलाकर 15 लाख रुपए के इनाम दौड़ने वालों को दिए जाएंगे. जबलपुर में तीसरी साल सूर्या मैराथन जबलपुर में लगातार तीसरी साल सूर्या मैराथन का आयोजन किया जा रहा
Read More