अंतरिक्ष में 350 साल पहले सुपरनोवा में हुए धमाके हो रहे तस्वीरों में जीवंत, NASA ने बनाया दिलकश वीडियो
वाशिंगटन. चंद्रा एक्स-रे वेधशाला की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर नासा ने 350 साल पुराने सुपरनोवा विस्फोटों का एक दिलकश टाइम लैप्स वीडियो जारी किया है। चंद्रा को 23 जुलाई, 1999 को अंतरिक्ष में भेजा गया। यह दुनिया की सबसे ताकतवर एक्स-रे टेलीस्कोपिक वेधशाला है। बीते 25 वर्षों से इसके जरिये गहरे अंतरिक्ष में हुई उन घटनाओं का पता लगाया जा रहा है, जिन्हें समय के साधारण मायनों में अतीत कहते हैं। विलियम फॉल्कनर ने एक बार लिखा था, अतीत कभी खत्म नहीं होता। इस कथन के गहरे मायने हैं,
Read More