नक्सल प्रभावित इलाके में भ्रष्टाचार की इंतिहा… लग रहा है वन विभाग कैंपा के पैसों को निगल गया…
सुरेश महापात्र। जरा सोचिए जिन इलाकों में पग—पग में चलने का खतरा आज भी बना हुआ है जब पूरी फोर्स पूरी ताकत के साथ माओवादियों के गढ़ में घुसकर वार कर रही है। तो आज से दो—तीन साल पहले उन इलाकों का क्या हाल रहा होगा? यह सहज समझा जा सकता है। इम्पेक्ट की पड़ताल में कुछ ऐसी जानकारी हासिल हुई है कि भ्रष्टाचार की इबारत को समझने में और मौका मुआयना करने में भी हालत खराब हो गई। हमने फिलहाल हांडी का एक दाना भर दबाया है। आगे यदि
Read More