अब लाइक्स, लीक या रील नहीं: छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल के जवानों को रेड ज़ोन में ऑपरेशन को गुप्त रखने के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने के निर्देश…
रश्मि ड्रोलिया. रायपुर/ टाइम्स आफ इंडिया के लिए/ 21 जुलाई, 2025, 19:30 IST जवानों की सुरक्षा और ऑपरेशनल अखंडता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक व्यापक नए निर्देश में, छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में तैनात सुरक्षा बलों को अपने मोबाइल फोन से सभी सोशल मीडिया एप्लिकेशन हटाने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश बढ़ती चिंताओं के बीच जारी किया गया है कि ‘कर्मियों द्वारा अनजाने में साझा की गई’ वायरल सामग्री ऑपरेशनल गोपनीयता से समझौता कर रही है और जान जोखिम में डाल रही है। बस्तर रेंज
Read More