snake bit child

D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

छत्तीसगढ-कोरबा में आंगने में खेल रहे इकलौते बच्चे को सांप ने डसा, परिजन ने समझा बरसाती कीड़े ने काटा

कोरबा. कोरबा जिले में सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे को सांप ने डसा था, लेकिन परिजनों को लगा की बरसाती कीड़े ने काटा होगा। इसी के चलते सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया और बच्चे की मौत हो गई। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत चारपारा कोहडिया गांव निवासी ढाई साल का श्रेयाश पटेल शुक्रवार की दोपहर घर के पीछे आंगन में खेल रहा था इसके बाद मासूम रोने लगा। मां को लगा कि चींटी या फिर कीड़े ने काटा

Read More