सिंगर सुचित्रा का दर्द: मंगेतर ने घर ले लिया और की मारपीट, मैं बैठी गिड़गिड़ाती रही
मुंबई सिंगर सुचित्रा ने अपने मंगेतर शुनमुगराज, जो चेन्नई हाई कोर्ट के वकील हैं पर कई सीरियस आरोप लगाए हैं. सुचित्रा ने शुनमुगराज पर घरेलू हिंसा, फाइनेंशियल फ्रॉड और उनका चेन्नई वाला घर हड़पने के आरोप लगाए हैं. घर से निकाला गया, आना पड़ा मुंबई हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इमोशनली और फिजिकली अब्यूज किया गया है और वो अब लीगल एक्शन लेने वाली हैं. सुचित्रा ने दावा किया कि उन्हें चेन्नई स्थित उनके घर से निकाल दिया गया
Read More