silent heart attack

Madhya Pradesh

इंदौर में मेडिकल छात्रा की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत

 इंदौर  किराए (Rents) से कमरा (room) लेकर रहने वाली एक छात्रा (student) की साइलेंट अटैक (silent attack) से मौत हो गई। वह घर ( home) से बाजार जाने के लिए निकली और रास्ते में गश खाकर गिर गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मूलत: भगवानपुरा खरगोन निवासी 26 वर्षीय सुलभा पुत्री सुनील गुप्ता खंडवा नाका पर किराए के मकान में रहती थी। एक सहेली और दो बहनें भी उसके साथ रहती थी। सुलभा की एक सहेली की शादी हो

Read More