‘फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4’ की रिलीज डेट आउट, गर्ल गैंग लौटेगी और भी बोल्ड अवतार में
मुंबई चार बिंदास महिलाएं, चारों के निजी रिश्तों की अपनी-अपनी उलझनें, लेकिन बेफिक्री में भी जिंदादिली की सीख। बेहद पॉपुलर वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स’ के फिनाले सीजन 4 का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। OTT प्लेटफॉर्म ‘प्राइम वीडियो’ ने इंटरनेशनल एमी-नॉमिनेटेड ओरिजिनल सीरीज के फाइनल सीजन की ग्लोबल प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है। यह आखिरी किस्त इसी साल के आखिर में रिलीज होगी। हॉलिडे सीजन में आ रहा ये आखिरी चैप्टर ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ सीरीज के फैंस के लिए एक परफेक्ट ईयर-एंडर
Read More