क्या अब 150 साल तक जिएंगे इंसान? वैज्ञानिकों ने पेश की नई एंटी-एजिंग दवा
सोचिए, अगर इंसान की उम्र 70–80 नहीं बल्कि 150 साल तक हो जाए! यह साइंस फिक्शन जैसा लगता है, लेकिन चीन के वैज्ञानिक इसे हकीकत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। Shenzhen की Lonvi Biosciences लैब एक ऐसी एंटी-एजिंग दवा पर काम कर रही है, जो दावा करती है कि यह बढ़ती उम्र को धीमा करने के साथ-साथ कई उम्र-संबंधी बीमारियों को भी रोक सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ता PCC1 (Procyanidin C1) नाम के एक नैचुरल कंपाउंड पर आधारित दवा विकसित कर रहे हैं—जो सीधे अंगूर के बीज से
Read More