रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला, चूक में अपने ही शहर पर गिराया 1000 किलो का बम!
रूस यूक्रेन में आर्म्ड फोर्सेज डे से ठीक पहले रूस ने अब तक के सबसे बड़े समन्वित हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया। शनिवार तड़के रूस ने यूक्रेन के 29 ठिकानों पर 653 ड्रोन और 51 मिसाइलें दागीं। यूक्रेन एयरफोर्स का दावा है कि उसने इनमें से 585 ड्रोन और 30 मिसाइलों को मार गिराया। हमलों में 8 लोग घायल हुए और कई ऊर्जा संयंत्र, रेलवे स्टेशन और बिजली ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा। सबसे गंभीर झटका जापोरेजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट को लगा, जो कुछ समय के लिए
Read More