भारत में लॉन्च हुए Facebook के नए स्मार्ट ग्लास: कैमरा, स्पीकर्स और UPI सपोर्ट के साथ—Ray-Ban Meta Gen 2
नई दिल्ली फेसबुक की पेरेंटल कंपनी Meta ने भारत में अपना सेकेंड जनरेशन Ray-Ban Meta Smart Glasses को भारत में लॉन्च किया है. न्यू मॉडल में कंपनी ने Gen 1 मॉडल की तुलना में वीडियो कैपिबिलिटीज को बेहतर किया है. साथ ही बैटरी परफोर्मेंस को बेहतर बनाया गया है और AI फीचर्स को भी अपग्रेड किया है. इस चश्मे के अंदर कैमरा, स्पीकर्स और आने वाले दिनों में UPI Lite का भी फीचर शामिल किया जा सकेगा. एक बार फीचर शामिल होने के बाद Ray-Ban Meta Smart Glasses से ही
Read More