ओलंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया ने रिचा संग रचाई शादी, दहेज में सिर्फ 1 रुपये का शगुन लिया
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के इंटरनेशनल पहलवान और ओलंपिक मेडल विजेता रवि दहिया ने शादी की है. पहलवान रवि दहिया ने गोहाना के बिलबिलान गांव की रहने वाली रिचा संग सात फेरे लिए. रविवार रात पहलवान और ओलिंपिक पदक विजेता रवि दहिया बेहद सरल और सहज जीवन-मल्यों के अनुसार, सादगी भरे समारोह में रिचा संग शादी चलाई. रविवार को नाहरी गांव से बारात लेकर रवि बिलबिलानगांव पहुंचै और फिर बिना दान-दहेज और सिर्फ एक रुपये की शुगुन की रस्म के साथ शादी की. रविवार रात को करीब 8 बजे रवि
Read More