पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के आंतरिक कक्ष को 46 साल बाद खोला गया, सुरंग का क्या है राज, जानें पूरा मामला
ओड़ीसा पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के आंतरिक कक्ष को 46 साल बाद खोला गया। इसे खोलते समय पुरी के राजा समेत प्रशासनिक अधिकारी और ASI की टीम मौजूद थी। जानकारी अनुसार रत्न भंडार से निकाले गए बक्सों को अभी स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इन बक्सों में कई साल पुराने रत्न होने की बात की जा रही है। जब ASI के द्वारा आंतरिक कक्ष को खोला गया तब कुछ देर के लिए श्रध्दालुओं के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया था। आंतरिक कक्षों की जांच करेगी ASI की टीम
Read More