सूडान में दो कैंपों पर अर्धसैनिक बल ‘आरएसएफ’ ने किए हमले, 20 नागरिकों की मौत
खार्तूम। सूडान के एल फशर शहर में दो कैंपों पर अर्धसैनिक बल 'रैपिड सपोर्ट फोर्स' (आरएसएफ) के हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तरी दारफुर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक इब्राहिम खातिर ने कहा, "कल रात आरएसएफ मिलिशिया ड्रोन ने एल फशेर में सैकड़ों विस्थापित लोगों के शिविर, कोज बेना स्कूल पर चार बम गिराए। इसमें 19 नागरिक मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।" उन्होंने कहा, "आज सुबह
Read More