OnePlus 15s की बड़ी एंट्री! 200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ BIS पर हुआ लिस्ट, भारत लॉन्च जल्द
नई दिल्ली वनप्लस 15 और वनप्लस 15R जैसी डिवाइसेज को लॉन्च करने के बाद कंपनी अपना एक और स्मार्टफोन भारत में पेश करने जा रही है। यह OnePlus 15s होगा, जिसे इंडियन सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ‘BIS’ पर लिस्ट कर दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, लिस्ट हुए स्मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2793 है। OnePlus 15s पिछले साल आए OnePlus 13s की जगह लेगा। इस बार कई अपग्रेड इस फोन में दिए जा सकते हैं। 200 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में देखने को मिल सकता है। इस फोन को 7 हजार एमएएच
Read More