नेकी बेला की WWE में चौंकाने वाली वापसी, जानें क्या है असली वजह
नई दिल्ली WWE में निक्की बेला की वापसी हुई है। यह वापसी सिर्फ नाम और शोहरत के लिए नहीं है। निक्की सालों बाद फिर से WWE में आई हैं। उन्होंने बताया कि इसके पीछे क्या वजह है। उनकी प्रेरणा उनका बेटा है। एक इंटरव्यू में निक्की ने कहा कि वह अपने बेटे माटेओ को रिंग में देखना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि माटेओ देखे कि लोग उनके लिए क्यों चीयर करते थे। वह यह भी चाहती हैं कि माटेओ जाने कि मां बनने से पहले वह क्या थीं। निक्की
Read More