Nearly 200 houses were affected

RaipurState News

किरंदुल क्षेत्र में पहाड़ी पर बना बांध टूटने से करीब 200 घर इसके चपेट में, घरों में घुसा पानी और मलबा

दंतेवाड़ा किरंदुल क्षेत्र में पहाड़ी पर बना बांध टूटने से करीब 200 घर इसके चपेट में आ गए। डैम के छतिग्रस्त होने से तेज गति से पानी और मलबा रास्तों और लोगों के घरों में घुसने लगा, जिससे वहां चीख पुकार मच गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया। कई बच्चे बाढ़ की चपेट में आए बाढ़ के दौरान ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे बाढ़ की चपेट में आने से बह गए थे, उन्हें भी रेस्क्यू कर बचाया गया है और

Read More