क्यों महाराष्ट्र, न कि छत्तीसगढ़? भूपति के आत्मसमर्पण से राज्य में सवाल उठे…
अभूझमाड़ रेड जोन में माओवादियों के बीच नेतृत्व की खाली जगह पैदा करेगा रश्मि ड्रोलिया। टाइम्स आफ इंडिया के लिए। रायपुर: गढ़चिरोली में उसका प्रभाव व्यापक था। लेकिन पड़ोसी छत्तीसगढ़ के अभूझमाड़ जंगल में, जो महाराष्ट्र से सटा हुआ है, सोनू भूपति को ‘आतंक का चेहरा’ के रूप में जाना जाता है। उसने अभूझमाड़ के पूरे इलाके पर अपनी विशाल कैडर समर्थन के साथ कब्जा जमाया था – जिसका एक हिस्सा गढ़चिरोली तक फैला है – और सुरक्षा बलों के खिलाफ योजनाएं बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, छत्तीसगढ़
Read More