नगरनार प्लांट की उपलब्धि : बस्तर का लोहा गला और निकलने लगा स्टील… उत्पादन शुरू 9 दिन की मशक्कत से एचआर कॉइल का निर्माण इतिहास में दर्ज…
इम्पेक्ट न्यूज। जगदलपुर/दंतेवाड़ा। बस्तर की लौह अयस्क की पहाड़ियों के खनन से निकले आयरन ओर ने अब बस्तर में गलकर स्टील का रूप लेना शुरू कर दिया है। बीते 15 अगस्त को ब्लास्ट फर्नेस को प्रज्वल्लित कर हॉट मेटल का उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया था। नगरनार स्टील प्लांट ने हॉट मेटल उत्पादन के बाद मात्र 9 दिनों में अंतिम उत्पाद एच आर कॉइल का उत्पादन कर इस्पात जगत में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। स्टील निर्माण में पूर्व अनुभव ना होने के बावजूद खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी की
Read More