अब कब्रिस्तानों में नहीं बनेगी पक्की कब्र, एक साल में हटा भी देंगे, मुस्लिम समाज ने लिया ये बड़ा फैसला
जबलपुर शहर के मुस्लिम कब्रिस्तानों में जगह की कमी को देखते हुए मुस्लिम शाह समाज ने अनूठी पहल की है। समाज ने बैठक कर फैसला लिया है कि अब वे अपने समाज के मृतकों की पक्की कब्र नहीं बनाएंगे। परम्परानुसार साल भर तक कब्र में इबादत के बाद इसे हटा लिया जाएगा। शाह समाज के वरिष्ठजनों का मानना है कि कब्रिस्तानों में पक्की कब्रें बनाए जाने के चलते जगह कम पड़ जाएगी। जल्द ही ऐसी स्थिति आ सकती है। शहर में शाह समाज 300 पक्की कब्र मंडी मदार टेकरी
Read More