monkeypox clade 1B strain found positive

National News

भारत में भी घातक मंकीपॉक्स क्लेड 1बी स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया, WHO घोषित कर चुका है इमरजेंसी

तिरुवनंतपुरम भारत में भी घातक मंकीपॉक्स क्लेड 1बी स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को पीटीआई से इसकी पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि यह वही स्ट्रेन (स्वरूप) है जिसे पिछले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। एमपॉक्स क्लेड 1 बी वैरिएंट का यह मामला केरल के एक व्यक्ति में पाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मल्लपुरम निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति में ‘क्लेड 1बी स्ट्रेन’ से संक्रमण का पता चला है जो हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात

Read More