सेहत और स्वाद से भरपूर: मिक्स वेज सूप जिसे बच्चे भी आनंद से पिएंगे
मिक्स वेज सूप एक हेल्दी ऑप्शन है। इसे बनाना भी बेहद आसान है। ये आपके शरीर को सभी जरूरी पोषण प्रदान करती है। सामग्री : गाजर एक बारीक कटी हुई बीन्स बारीक कटी हुई शिमला मिर्च बारीक कटी हुई पत्ता गोभी बारीक कटी हुई हरे मटर स्वीट कॉर्न प्याज एक बारीक कटा हुआ लहसुन तीन कली अदरक एक इंच का टुकड़ा बारीक कटा हुआ हरा प्याज मक्खन या तेल दाे चम्मच पानी लगभग एक लीटर नमक स्वादानुसार
Read More