छत्तीसगढ़-कोरबा में छह रिकवरी एजेंटों पर FIR कर एक को भेजा जेल, माइक्रोफाइनेंस बैंकों की कई ब्रांच सील
कोरबा। जिले की कुछ महिलाओं ने शिकायत थी कि उन्होंने फलोरा माइक्रोफाइनेंस सहित अन्य से ऋण लिया है। इस दौरान कई रिकवरी एजेंट उन्हें घर आकर वसूली के नाम पर प्रताड़ित करते हैं। इस मामले में शिकायत प्राप्त होने पर जिले में अलग-अलग थाने में माइक्रोफाइनेंस के रिकवरी एजेंटां के विरूद्ध छह एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस थाना कटघोरा, उरगा और करतला में प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा विवेचना की गई। इसी तरह कटघोरा एसडीएम ने बताया कि वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की
Read More