जीन रोज बनीं भारत की पहली कैथोलिक नन चिकित्सा अधिकारी
तिरुवनंतपुरम भारत में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक के तौर पर काम करने वाली कैथोलिक नन दुर्लभ हैं। हालांकि, वरिष्ठ चिकित्सक जीन रोज अपवाद हैं। वह दो वर्ष पहले पहाड़ी जिले इडुक्की में सरकारी सेवा में शामिल हुईं और वर्तमान में मरयूर के पारिवारिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। भारत में पहली बार है जब किसी कैथोलिक नन को मेडिकल ऑफिसर बनाया गया है। मरयूर एक सुदूर गांव है, जहां कई आदिवासी समुदाय रहते हैं। 'सिस्टर्स ऑफ द डेस्टिट्यूट' की सदस्य डॉ. रोज को रोसम्मा थॉमस
Read More