पोटाली सब हेल्थ सेंटर: संघर्ष, सामूहिक प्रयास और आशा की यात्रा एक इतिहास जो संघर्ष की कहानी कहता है…
मयंक चतुर्वेदी। कलेक्टर दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गहरे जंगलों में स्थित पोटाली गांव की कहानी अनगिनत संघर्षों, चुनौतियों और अंततः विजय की मिसाल है। पोटाली गांव, जो कभी हिंसा और अशांति के लिए जाना जाता था, आज एक नई आशा का केंद्र बन चुका है। 2004-05 में NMDC द्वारा निर्मित पोटाली सब हेल्थ सेंटर (SHC) ने अपने निर्माण के कुछ समय बाद ही नक्सली हिंसा और सलवा जुडूम आंदोलन के कारण अपना उद्देश्य खो दिया। नक्सलियों ने इस भवन की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए थे,
Read More