ओडिशा में बड़ा बवाल: आदिवासी भीड़ का तांडव, बांग्लादेशियों के 150 घर खाक
मलकानगिरी ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सोमवार तड़के बड़ी हिंसा भड़क गई, जब हथियारबंद आदिवासी भीड़ ने बांग्लादेशी मूल के लोगों के एमवी-26 गांव पर हमला कर दिया और करीब 150 घरों को आग के हवाले कर दिया। यह हमला एक लापता आदिवासी महिला लेक पदियामी (51) का सिर कटा शव मिलने के बाद हुआ। महिला का शव पास के राखलगुडा गांव में नदी किनारे मिला था, जिसके बाद स्थानीय आदिवासी समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया। स्थिति नियंत्रण में लाने की कोशिशें घटना के बाद जिला प्रशासन ने इलाके
Read More