Mahindra XEV 9S लॉन्च: पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, कीमत 19.95 लाख
मुंबई Mahindra & Mahindra ने करीब एक साल पहले अपनी पहली ‘इलेक्ट्रिक ओरिजिन’ एसयूवी की शुरुआत की थी, जिसके बाद अब कंपनी ने अपना लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी), Mahindra XEV 9S को लॉन्च कर दिया है, जिसके Pack One Above वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये है. कार निर्माता कंपनी के इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो में इस नए मॉडल को टॉप पर फिट गया है. Mahindra XEV 9S कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी चालित कार है, और इसके bespoke EV आर्किटेक्चर पर आधारित तीसरी कार है. Read
Read More