भोपाल: 99 एकड़ जमीन पर कब्जे की आशंका, ‘मछली’ परिवार पर आज से फिर होगी कार्रवाई
भोपाल राजधानी भोपाल में 23 दिन में 7 प्रॉपर्टी जमींदोज करने व करीब 125 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के बाद जिला प्रशासन मछली परिवार पर फिर से शिकंजा कंसने वाला है। भोपाल के अनंतपुरा कोकता बायपास क्षेत्र में ही पशुपालन विभाग की 99 एकड़ जमीन का सीमांकन होगा। 27 अगस्त से जमीन की नप्ती का प्लान तैयार किया है। इसमें 2 राजस्व निरीक्षक और 12 से ज्यादा पटवारी जुटेंगे। खबर है कि 99 एकड़ में से काफी हिस्से में मछली परिवार का दखल सामने आया है।
Read More