Machail Mata Yatra

National News

किश्तवाड़ में आज से शुरू हो रही है श्री मचैल माता यात्रा, 43 दिन तक चलेगी

श्रीनगर आज यानी 25 जुलाई (गुरुवार) से जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मचैल माता की यात्रा से शुरू हो रही है। यह यात्रा 43 दिनों की होगी। इस यात्रा के लिए मंदिर प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मचैल-पड़प मार्ग के चशोती तक सड़क बनने के बाद यह कठिन यात्रा तीन घंटे कम हो गई है। तीर्थयात्रियों के लिए प्रशासन व्यवस्था एकदम चौकन्नी हो गई है। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय नजर आ

Read More
error: Content is protected !!