ऐपल के ऑफिशियल स्टोर्स से बंद किए आईफोन SE, macbook air m3 समेत लगभग 25 गैजेट्स
नई दिल्ली टेक दिग्गज ऐपल ने इस साल अपनी प्रोडक्ट लिस्ट को काफी छोटा कर दिया। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने 25 से ज्यादा डिवाइस और एक्सेसरीज को बंद कर दिया, जिसमें 7 आईफोन मॉडल, macbook air m3 समेत कई मैकबुक शामिल हैं। हालांकि इसका मतलब यह कतई नहीं कि इन प्रोडक्ट्स को अब खरीदा नहीं जा सकता। दरअसल, ऐपल हमेशा से नए मॉडल आने पर पुराने मॉडल को बंद यानी डिस्कंन्टीन्यू कर देती है। इस साल बंद किए गए सबसे अहम मॉडलों में शामिल रहा आईफोन SE। फरवरी में
Read More