Lakshadweep

National News

भारत लक्षद्वीप में बनाएगा दो मिलिट्री एयरफील्ड्स, अरब सागर में बढ़ जाएगी सैन्य शक्ति

नई दिल्ली लक्षद्वीप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद अब भारत सरकार ने तय किया है कि अगाती और मिनिकॉय आइलैंड्स पर दो नए एयरफील्ड्स बनाए जाएंगे. अगाती पर मौजूद पुराने रनवे को सुधारा जाएगा. बढ़ाया जाएगा. जबकि मिनिकॉय आइलैंड पर नया रनवे बनाया जाएगा. फ्यूचर में मिनिकॉय द्वीप पर नौसैनिक बेस आईएनएस जटायु भी बनाया जाएगा. इस बेस की दूरी मालदीव से 524 किलोमीटर है. इस बेस और रनवे से भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना मालदीव और चीन की हरकतों पर सीधी नजर रख पाएंगे.     अगाती

Read More