कुबेर एप की जगह नगद भुगतान के आदेश से भी हुआ बड़ा खेल… माना जा रहा अफसर हुए लाल और नेता मालामाल… अशोक पटेल 23 अप्रैल EOW की कस्टोडियल रिमांड पर रहेंगे
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले के आरोप में निलंबित DFO अशोक पटेल 23 अप्रैल EOW की कस्टोडियल रिमांड पर रहेंगे। इस दौरान ACB-EOW निलंबित DFO से पूछताछ करेगी। गुरुवार को छत्तीसगढ़ ACB, EOW की टीम ने सुकमा में निलंबित DFO अशोक पटेल को गिरफ्तार कर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ऐसा पहली बार है जब EOW ने किसी DFO को गिरफ्तार किया है। वहीं, EOW ने कोर्ट में अशोक पटेल को पेश करने के बाद पूछताछ करने के लिए कस्टोडियल रिमांड की मांग की। बतादें कि DFO
Read More