Kho Kho World Cup

Sports

खो खो विश्व कप 2025 के लिए दिल्ली पहुंची श्रीलंका और पेरू की टीमें, आज 14 टीमों का होगा आगमन

नई दिल्ली उद्घाटन खो खो विश्व कप 2025 के लिए दुनिया भर से टीमों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। खो खो विश्व कप का आयोजन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम 13-19 जनवरी तक होना है। श्रीलंका और पेरू की टीमें आ चुकीं हैं और आज चौदह और टीमें पहुंचने वाली हैं। एशियाई दल उल्लेखनीय ताकत दिखा रहा है, जिसमें ईरान, मलेशिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, नेपाल और दक्षिण कोरिया टूर्नामेंट में अपने अद्वितीय एथलेटिक दृष्टिकोण ला रहे हैं। क्षेत्र की खेल विरासत से परिचित इन टीमों से पुरुष और

Read More
Sports

kho kho world cup 2025: महिला और पुरुष वर्ग में 20 देश कुल 90 मैच, भारत-नेपाल के बीच पहला मुकाबला

नई दिल्ली खो खो वर्ल्ड कप की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। अब भारत समेत सभी देशों के मुकाबले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत का पहला मुकाबला नेपाल के साथ इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सायं 7 बजे से होगा। खो खो वर्ल्ड कप आयोजन समिति के चेयरमैन सुधांशु मित्तल ने बताया महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले 19 जनवरी को सायं 7 बजे और पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले 19 जनवरी को सायं 8.15 बजे इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे । पुरुष और महिला

Read More