Kerala Kalamandalam

National News

केरल कलामंडलम ने अपने इतिहास में पहली बार विद्यार्थियों को मांसाहार परोसा

त्रिशूर (केरल) केरल कलामंडलम ने अपने करीब 90 साल के इतिहास में पहली बार कैंटीन में विद्यार्थियों को मांसाहार परोसा। यह प्रतिष्ठित संस्थान राज्य की पांरपरिक मंचन कलाओं को संरक्षण और प्रोत्साहन देने के लिए स्थापित किया गया है। संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि विय्यूर केंद्रीय कारागार के कैदियों द्वारा संचालित मशहूर रसोईघर में तैयार चिकन बिरयानी बुधवार को विद्यार्थियों को परोसी गई। अधिकारी ने बताया कि 1930 में स्थापना से लेकर अबतक के इतिहास में पहली बार संस्थान में विद्यार्थियों को मांसाहार परोसा गया है। कलामंडलम आवासीय

Read More